Women's Asia Cup T20 IND W vs BAN W: सेमीफाइनल मुकाबला में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला, देखें दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन

- VP B
- 26 Jul, 2024
महिला एशिया कप टी20 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहा है।
Women's Asia Cup T20 IND W vs BAN W: खेल डेस्क: महिला एशिया कप टी20 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहा है। मुकाबला दांबुला के रणगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम महिला एशिया कप में लगातार नौवीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है और उसकी नजर लगातार नौवीं बार फाइनल में जगह बनाने पर होगी। भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। बांग्लादेश और भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव के साथ मैदान उतरेंगे। भारत ने पिछले मुकाबले में नेपाल हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है. जबकि बांग्लादेश ने मलयेशिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
Women's Asia Cup T20 IND W vs BAN W: दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह।
बांग्लादेश: दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबेया खान, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम, मारुफा अख्तर।