Breaking News
:

सगाई के बाद नहीं हुई शादी तो मंगेतर ने घर में घुसकर युवती का किया अपहरण, आरोपी फरार...

MP News

घटना के CCTV फुटेज को भी जांच में शामिल किया गया है।

MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल से दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में हुए युवती के अपहरण मामले में पुलिस ने युवती को दस्तयाब कर लिया हैं। युवती को उसके मंगेतर ने ही किडनैप किया था। वह अपने दोस्त के साथ ऑटो में सवार होकर पहुंचा था और उसने अपनी मंगेतर के घर से ही उसका अपहरण कर लिया था। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हुई और कई जगहों पर पुलिस ने दबिश दी उसके बाद युवती को आरोपी के घर से ही दस्तयाब कर लिया गया।


MP News : गौरतलब है कि घटना के बाद से ही लड़की के घर वाले लोग रोते-बिलखते नजर आ रहे थे। दरअसल, घटना भानपुर के अटल नेहरू नगर की थी। लड़की के घरवालों ने बताया कि आरोपी लड़के का नाम इमरान है। इमरान दोपहर में करीब 1:30 बजे एक ऑटो लेकर लड़की के घर पहुंचाउसने घर में घुसकर युवती का हाथ पकड़ा और जबरदस्ती ऑटो में बिठाकर फरार हो गया। लड़की के परिजनों ने पुलिस क़ो बताया की पहले इमरान से मुस्कान की सगाई हुई थी लेकिन जब इमरान के आपराधिक रिकॉर्ड का पता चला तो परिवार ने सगाई तोड़ दी,  इसके बाद भी इमरान जबरदस्ती शादी का दबाव बना रहा था।


MP News : लेकिन परिवार ने शादी से साफ मना कर दिया इसी के चलते इमरान ने यह कदम उठाया था। मामले का खुलासा होने के बाद छोला मंदिर थाने में FIR दर्ज की गई है, इस मामले मे पुलिस तीन लोगो क़ो आरोपी बनाया है। वही एसीपी ऋचा जैन ने बताया कि युवती क़ो बरामद कर लिया है उसके बयान लिए जायेंगे की वह खुद से गयी थीं या उसका किडनेप हुआ था। इधर युवती के भाई ने बताया की किडनेप करने के बाद आरोपी इमरान का कॉल आया था उसने बोला की तुम्हारी बहन क़ो उठा लिया है अब जो करना है कर लेना, वही पुलिस अब इमरान की तलाश कर रही है। घटना के CCTV फुटेज को भी जांच में शामिल किया गया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us