जॉब गई तो लुटेरा बन गया पूर्व कर्मचारी, चाकू की नोक पर की मैनेजर से लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 05 Feb, 2025
5 बदमाशों ने सरेराह बाइक सवार एक एकाउंटेंट से चाकू की नोक पर 2 लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया था।
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना इलाके में निजी कंपनी के अकाउंटेंट के साथ हुई दो लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। 300 सीसीटीवी कैमरों की चेन बनाने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची तो लूट करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसी कंपनी के पूर्व एम्पलाई निकले। डीसीपी जॉन 2 डॉक्टर संजय अग्रवाल ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों रचना टॉवर के पास 5 बदमाशों ने सरेराह बाइक सवार एक एकाउंटेंट से चाकू की नोक पर 2 लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया था।
MP News : घटना के समय एकाउंटेंट सैलरी की रकम लेकर वर्कशॉप पर कर्मचारियों को बांटने के लिए निकला था। सुचना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की, लेकिन देर रात तक बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया था।पुलिस ने करीब तीन सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खांगले और तकनिकी आधार पर जाँच की तो चौकाने वाले खुलासे हुए। इस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बंसल कंपनी के दो कर्मचारी जिसमे एक पूर्व कर्मचारी भी शामिल था ने ही वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि कम्पनी ने पूर्व कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया था जिससे उसके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था उसने फिर लूट की घटना का प्लान अन्य एक कर्मचारी के साथ मिलकर बनाया और अपने साथियो को तैयार किया।
MP News : लुटेरों ने इतनी होशियारी के साथ घटना को अंजाम दिया था जिससे पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाये लेकिन पुलिस ने भी पीछा नहीं छोड़ा आखिरकार आरोपियों तक पहुंच गई और तीन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त मे है। जबकि दो बदमाश फरार चल रहे है। गौरतलब है कि नेताजी इन्क्लेव चूनाभट्टी निवासी दीपेश जोशी बंसल वन कंपनी में एकाउंटेंट हैं। औद्योगिक क्षेत्र अशोका गार्डन में बंसल कंपनी का एक वर्कशॉप है, जहां गाड़ियों की रिपेयरिंग का काम होता है। दीपेश हर शनिवार को वर्कशॉप में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने जाते हैं।
MP News : शनिवार की शाम को वह रानी कमलापति स्थित बंसल वन कार्यालय से कर्मचारियों की सैलरी बांटने के लिए 2 लाख रुपये लेकर निकले थे। वह रचना टॉवर स्थित अग्रवाल स्वीट्स के पास पहुंचे, तभी 2 बाइकों पर सवार 5 बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और चाकू अड़ाकर नोटों से भरा बैग छीनकर भाग निकले। दीपेश के शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोगों को कुछ पता चलता, उसके पहले ही बदमाश वहां से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने सप्ताह भर जांच की और सीसीटीवी की चेन बनाकर आरोपियों को बेनकाब कर दिया।