Create your Account
भारत पर अमेरिका ने लगाया 26% रेसिप्रोकल टैरिफ, 9 अप्रैल से होगा लागू, जानें बाजार पर क्या पड़ेगा असर


वाशिंगटन। US Reciprocal Tariffs on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (2 अप्रैल) को देर रात भारत सहित 60 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। चीन पर 34%, यूरोपीय यूनियन पर 20%, भारत पर 26%, साउथ कोरिया पर 25%, वियतनाम पर 46%, जापान पर 24% टैरिफ लागू किया है। नया टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होगा।
US Reciprocal Tariffs on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन अमेरिका के साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे। इस मामले में भारत बहुत सख्त है। ट्रम्प ने कहा, अमेरिकी उत्पादों पर भारत 52 फीसदी तक टैरिफ वसूलता है। लेकिन हमने उस पर 26% टैरिफ लगाया है। अन्य देशों से भी हम जितना टैरिफ वह वसूलते हैं, उसका आधा ही वसूल रहे हैं। यानी यह पूरी तरह से रेसिप्रोकल टैरिफ नहीं है। मैं ऐसा कर सकता था, लेकिन कुछ देशों के लिए यह मुश्किल होता। जो हम नहीं चाहते।
US Reciprocal Tariffs on India: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, अमेरिका अन्य देशों से मोटरसाइकिलों पर केवल 2.4% टैरिफ वसूलता है। जबकि, थाईलैंड सहित कुछ देश बहुत अधिक कीमत वसूलते हैं। भारत 70%, वियतनाम 75% और अन्य उससे भी अधिक टैरिफ लागते हैं। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, मैं इसके लिए इन देशों दोषी नहीं मानता। इसके लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और नेताओं को दोषी हैं, जिन्होंने अपना काम नहीं किया। अब सभी विदेशी निर्मित ऑटोमोबाइल पर 25% टैरिफ लगाएंगे।
US Reciprocal Tariffs on India: क्या है टैरिफ
टैरिफ एक तरह की आयात शुल्क है। एक देश से दूसरे देश में इम्पोर्ट होने वाले सामान पर इसे वसूला जाता है। यह टैक्स इम्पोर्ट करने वाली कंपनी से वहां की सरकारें वसूलती हैं। कुछ देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (मुक्त व्यापार समझौता) है। लिहाजा, वहां से इम्पोर्ट होने वाले सामानों पर कोई टैरिफ (आयात शुल्क) नहीं वसूला जाता।
US Reciprocal Tariffs on India: रेसिप्रोकल टैरिफ क्या है?
सरकारें सामान्यत: जरूरत के हिसाब से टैरिफ (आयात शुल्क) घटाती बढ़ाती रहती हैं। महंगाई नियंत्रण और संबंधित देशों से होने वाले व्यापार-व्यवसाय को प्रभावित करने के लिए भी टैरिफ कम और ज्यादा किया जाता है। लेकिन दो देश एक दूसरे पर बराबर आयात शुल्क वसूलते हैं तो उसे रेसिप्रोकल टैरिफ कहते हैं।
US Reciprocal Tariffs on India: रेसिप्रोकल टैरिफ का भारतीय बाजार में असर
अमेरिका द्वारा लगाए गए 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ से भारत में ऑटो, फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर खासा प्रभावित हो सकता है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि परिधान (Apparel Sector) और Jewellery Sector पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा। अमेरिका ने विदेशी वाहनों पर 25 फीसदी टैरिफ वसूलने का ऐलान किया है। ऐसे में भारत से इम्पोर्ट होने वाली कारों में कमी आएगी।
Related Posts
More News:
- 1. CG Crime : महिला की खून से लथपथ लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी...
- 2. ED chargesheet National Herald Case: ईडी की चार्जशीट के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, देशभर में प्रदर्शन, रायपुर में ईडी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन
- 3. Raipur City News : नगर निगम की लापरवाही ने छीनी मासूम की जान, सीवरेज गड्ढे में गिरे 3 बच्चे, एक की मौत...
- 4. CG Police Transfer : पुलिस विभाग में फेरबदल, पांच थाना प्रभारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.