Breaking News
:

UPSC Prelims Result: UPSC प्रीलिम्स के रिजल्ट जारी, अगले चरण की तैयारी तेज; जानें कब होगी मुख्य परीक्षा

UPSC Prelims Result

UPSC Prelims Result: मुंबई: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष 14,161 उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स में सफलता प्राप्त की है और अब वे मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेंगे। यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (CSE Mains 2025) 22 अगस्त 2025 से शुरू होगी। यह परीक्षा लिखित रूप में आयोजित की जाएगी और इसमें सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार दौर के लिए बुलाया जाएगा, जो अंतिम मेरिट सूची के लिए निर्णायक होगा।


आवेदन प्रक्रिया: 16 जून से शुरू

यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 16 जून से 25 जून 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर स्वीकार किए जाएंगे। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा, जबकि महिला, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और विकलांग (PwBD) उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है। उम्मीदवार स्क्राइब विवरण, सहायक उपकरण, और बड़े फ़ॉन्ट में प्रश्नपत्र चुनने का विकल्प भी ले सकते हैं। यदि नाम में कोई बदलाव या आवेदन और हायर सेकेंडरी प्रमाणपत्र में अंतर है, तो आधिकारिक दस्तावेज जमा करना होगा।




प्रारंभिक परिणाम कैसे देखें?

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.gov.in पर जाकर पीडीएफ प्रारूप में अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रोल नंबर के आधार पर शॉर्टलिस्ट स्थिति की जांच की जा सकती है।


यूपीएससी 2025: परीक्षा का विवरण

प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई 2025 को हुई थी, और इसका परिणाम 12 जून 2025 को जारी किया गया। मुख्य परीक्षा 22 अगस्त 2025 से शुरू होगी, जिसमें विभिन्न विषयों पर लिखित पेपर होंगे। इस चरण में सफल उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए पात्र होंगे।


यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है:

प्रीलिम्स

मुख्य परीक्षा

साक्षात्कार (व्यक्तित्व परीक्षण)


प्रतियोगिता और रिक्तियां

इस साल 979 पदों के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा दी थी। मुख्य परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों की संख्या रिक्तियों से 12-14 गुना अधिक है।


रिक्तियों का विवरण

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 के माध्यम से निम्नलिखित सेवाओं में भर्तियां होंगी:

IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा): 180 पद

IPS (भारतीय पुलिस सेवा): 150 पद

IFS (विदेश सेवा): 55 पद

IA&AS (ऑडिट एंड अकाउंट्स): 28 पद

ICAS (सिविल अकाउंट्स सेवा): 15 पद

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us