UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश, 22 जिलों में अलर्ट, कई जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित

UP Rain Alert: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में ऑरेंज अलर्ट, जबकि प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर सहित 19 अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी है। मौसम की स्थिति को देखते हुए मेरठ, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रायबरेली और अलीगढ़ में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
UP Rain Alert: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, चक्रवाती परिसंचरण और पश्चिमी विक्षोभ के असर से मानसूनी रेखा उत्तर की ओर खिसकी है, जिससे भारी बारिश की स्थिति बनी है। सोमवार को लखनऊ में 28.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 4.4 डिग्री कम) और न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश से मौसम सुहावना हो गया, लेकिन जलभराव की समस्या भी सामने आई।
UP Rain Alert: मंगलवार को पश्चिमी तराई और दक्षिणी यूपी के जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि, 3 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है। अगले कुछ दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जलभराव वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतने की सलाह दी है।