UP News: बंधन पर बहनों को योगी सरकार का तोहफा, यूपी रोडवेज बस में तीन दिन तक यात्रा मुफ्त, नहीं लगेगी टिकट

- Pradeep Sharma
- 04 Aug, 2025
UP News: लखनऊ। रक्षाबंधन त्योहार से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। हर बार की तरह इस बार भी योगी सरकार ने यूपी रोडवेज बसों में बहनों की यात्रा को तीन दिन तक के लिए मुफ्त कर दिया है।
UP News: लखनऊ। रक्षाबंधन त्योहार से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। हर बार की तरह इस बार भी योगी सरकार ने यूपी रोडवेज बसों में बहनों की यात्रा को तीन दिन तक के लिए मुफ्त कर दिया है। रक्षाबंधन के मौके पर यह सुविधा 8 अगस्त को सुबह 6 बजे शुरू होगी और 10 अगस्त की रात 12 बजे तक चालू रहेगी।
इस संबंध में सोशल माीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Yogi Adityanath Office(@myogioffice) हैंडल से एक पोस्ट भी साझा किया गया है। पोस्ट में कहा गया है, रक्षा बंधन के अवसर पर आगामी 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक UPSRTC की बसों व नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों हेतु निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएं। नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी जाम की स्थिति न होने पाए। राज्य मार्गों व अन्य मार्गों में पेट्रोलिंग की जाए: मुख्यमंत्री।
रक्षा बंधन के अवसर पर आगामी 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक UPSRTC की बसों व नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों हेतु निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 3, 2025
नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएं। नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी जाम की…