Breaking News
:

UP News: यूपी बिजली आपूर्ति में देश का अग्रणी राज्य, CM योगी बोले- ग्रामीण विद्युतीकरण में क्रांतिकारी सुधार

UP News

UP News: लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन ऊर्जा क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा पेश करते हुए विपक्ष को करारा जवाब दिया। उन्होंने 1947 से 2017 तक की स्थिति की तुलना अपनी साढ़े आठ साल की सरकार (2017-2025) से की और ऊर्जा क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व बदलावों पर प्रकाश डाला। सीएम ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश अब देश के उन अग्रणी राज्यों में शुमार है, जो अपने अन्नदाताओं को सबसे अधिक बिजली उपलब्ध कराता है।


UP News: 2017 से पहले की बदहाल स्थिति


मुख्यमंत्री ने बताया कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश का ऊर्जा क्षेत्र सीमित क्षमता और अनियमित आपूर्ति से जूझ रहा था। उस समय कुल विद्युत उत्पादन क्षमता मात्र 12,000 मेगावॉट थी, जो उद्योग, खेती और घरेलू जरूरतों को पूरा करने में अपर्याप्त थी। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कमी के कारण सिंचाई, शिक्षा और छोटे उद्योग बुरी तरह प्रभावित थे।


UP News: 8,000 मेगावॉट की बढ़ोतरी


योगी सरकार के कार्यकाल में ऊर्जा क्षेत्र में क्रांतिकारी प्रगति हुई है। सीएम ने बताया कि 2017 से 2025 तक विद्युत उत्पादन क्षमता में 8,000 मेगावॉट की वृद्धि हुई, जिससे कुल क्षमता अब 20,000 मेगावॉट से अधिक हो गई है। 2016-17 में जहां पीक डिमांड 16,000 मेगावॉट थी, वहीं 2025 में यह बढ़कर 33,000 मेगावॉट हो गई है। सरकार इस दोगुनी मांग को सफलतापूर्वक पूरा कर रही है।


UP News: ग्रामीण विद्युतीकरण में उपलब्धि


सीएम योगी ने ग्रामीण विद्युतीकरण में हुए सुधारों पर जोर देते हुए कहा कि 2017 में जहां 1.28 लाख मजरों में बिजली थी, वहीं जून 2025 तक 2.50 लाख मजरे विद्युतीकृत किए जा चुके हैं। बिजली आपूर्ति के समय में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। जिला मुख्यालयों में 24 घंटे, तहसील मुख्यालयों में 21 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।


UP News: बुनियादी ढांचे का विस्तार


पिछले साढ़े आठ वर्षों में बिजली वितरण नेटवर्क को मजबूत करने के लिए व्यापक कदम उठाए गए हैं। इनमें 3 नए 765 केवी पारेषण उपकेंद्र, 21 नए 400 केवी सब स्टेशन, 72 नए 220 केवी स्टेशन और 99 नए 132 केवी सब स्टेशन शामिल हैं। इन सुधारों ने बिजली आपूर्ति को अधिक विश्वसनीय और सुलभ बनाया है।


UP News: अन्नदाताओं और उद्यमियों को लाभ


मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब किसानों को सबसे अधिक बिजली उपलब्ध कराने वाला राज्य बन गया है। इससे खेती की लागत कम हुई और उत्पादकता में वृद्धि हुई। साथ ही, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों से जुड़े व्यवसायियों के जीवन स्तर में सुधार हुआ। यह बदलाव ग्रामीण किसानों, छात्रों, छोटे दुकानदारों और घरेलू उपभोक्ताओं तक पहुंचा है, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us