UP News : पुलिस और SOG ने 60 लाख की 300 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को दबोचा

UP News : बिछवा। बिछवा पुलिस और विशेष संचालन समूह (SOG) की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 300 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई जीटी रोड सर्विस लाइन पर फकैता मोड़ के पास की गई।
UP News : पकड़े गए अभियुक्तों में पहला राजू उर्फ सत्येंद्र, पुत्र ओमकार सिंह, निवासी किला बजरिया मोहल्ला बागबान, थाना कोतवाली, जिला भिंड, मध्य प्रदेश है। इस पर भिंड से 5,000 रुपये और ग्वालियर से 3,000 रुपये का इनाम घोषित था। दूसरा अभियुक्त नितिन बाबू, पुत्र श्री राम बाबू, निवासी मोहल्ला अंगूरी बाग, जिला फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश है।
UP News : पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बिछवा पुलिस और SOG ने फकैता मोड़ के पास जाल बिछाया। संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के दौरान दोनों अभियुक्तों को 300 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। स्मैक को अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।