UP News : भारी बारिश से 150 साल पुराने पेड़ की गिरा, दबने से दो की मौत, डिप्टी सीएम ने संभाला मोर्चा

- Rohit banchhor
- 16 Sep, 2025
इस हादसे में दस से अधिक लोग मलबे के नीचे दब गए, जिनमें से दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
UP News : लखनऊ। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने राजधानी लखनऊ के कैसरबाग इलाके में एक दर्दनाक हादसा कर दिया। सोमवार रात भर चली झमाझम बारिश के बाद मंगलवार सुबह एक करीब 150 साल पुराने विशाल पीपल के पेड़ की जड़ें उखड़ गईं और यह भारी भरकम पेड़ कई मकानों पर ढह गया। इस हादसे में दस से अधिक लोग मलबे के नीचे दब गए, जिनमें से दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड के जवानों ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पेड़ मछली मंडी के पास स्थित था, जहां रोजाना सैकड़ों लोग जमा होते हैं। बारिश से कमजोर हुई मिट्टी के कारण पेड़ की टहनियां आसपास के घरों और गुमटियों पर गिर पड़ीं, जिससे कई आवास क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों को बाहर निकालने के लिए पेड़ की डालियां काटी जा रही हैं और सभी को निकटतम अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
हादसे की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत कार्यों का जायजा लिया और आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। कमिश्नर रौशन जैकब भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रही हैं। ब्रजेश पाठक ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और घायलों के समुचित इलाज का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, हम हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। सभी घायलों का बेहतर उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।