UP News : 10 साल के बच्चे को बचाने सैप्टिक टैंक में उतरे 3 युवक, तीनों की गई जान

- Rohit banchhor
- 17 Aug, 2025
10 साल के बच्चे विवेक गुप्ता को सैप्टिक टैंक में डूबने से बचाने की कोशिश में तीन युवकों की जान चली गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है।
UP News : सीतापुर। उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले के सकरन थाना क्षेत्र के सुकेठा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। 10 साल के बच्चे विवेक गुप्ता को सैप्टिक टैंक में डूबने से बचाने की कोशिश में तीन युवकों की जान चली गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार, सुकेठा गांव में 10 वर्षीय विवेक गुप्ता घर के सामने बने सैप्टिक टैंक में अचानक गिर गया। बच्चे के टैंक में गिरने की खबर मिलते ही गांव के अनिल तुरंत टैंक में उतरे और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन इस दौरान अनिल खुद टैंक में डूबने लगा। अनिल को बचाने के लिए राजकुमार टैंक में कूदे, लेकिन वह भी डूबने लगा। दोनों को डूबता देख गांव के ही रंगीलाल ने बिना देर किए टैंक में छलांग लगा दी।
जिससे तीनों युवक टैंक में डूब गए और उनकी जान चली गई। घटना को देखकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े। इस दौरान दीपू नामक एक अन्य युवक भी बचाव कार्य में शामिल हुआ, लेकिन वह भी घायल हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को टैंक से बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
वहां चिकित्सकों ने अनिल, राजकुमार और रंगीलाल को मृत घोषित कर दिया। घायल दीपू का इलाज अस्पताल में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही सकरन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।