UP Crime : घुमाने के बहाने ले जाकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, सिर काट जंगल में फेंका, बारात वाले दिन खुला राज
UP Crime : सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दिल दहला देने वाला मर्डर केस सामने आया है, जिसमें प्यार, धोखा और खौफनाक साजिश का खतरनाक मेल देखने को मिला। शादी का दबाव बना रही प्रेमिका को प्रेमी ने पहले मौत के घाट उतारा, फिर पहचान छिपाने के लिए उसका सिर काटकर जंगल में फेंक दिया। हैरानी की बात यह रही कि जिस दिन आरोपी की बारात निकलनी थी, उसी दिन पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
मामला गंगोत्री कॉलोनी की रहने वाली 30 वर्षीय उमा से जुड़ा है, जो नकुड़ थाना क्षेत्र के टिडोली गांव निवासी टैक्सी ड्राइवर बिलाल के साथ पिछले दो वर्षों से संपर्क में थी। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रह चुके थे। उमा पहले से शादीशुदा थी और 10 साल के बेटे की मां थी, लेकिन पति से विवाद के बाद वह अलग रह रही थी।
पुलिस के अनुसार, बिलाल ही उमा के खर्च उठाता था। उमा उससे शादी करना चाहती थी, जबकि बिलाल के परिवार ने उसकी शादी किसी और से तय कर दी थी। 14 दिसंबर को बारात जानी थी, इसी बात से घबराकर बिलाल ने उमा को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
घुमाने के बहाने मौत की सैर-
6 दिसंबर की रात बिलाल ने उमा को घुमाने का बहाना बनाया और कार से यमुनानगर की ओर ले गया। कलेसर जंगल के पास सुनसान जगह पर उसने पीछे की सीट पर बैठकर सीट बेल्ट से उमा का गला घोंट दिया। मौत के बाद उसने बेरहमी की सारी हदें पार करते हुए उमा का सिर काट दिया। धड़ को प्रतापनगर की नर्सरी में फेंक दिया, जबकि कटा सिर और कपड़े अपने साथ ले गया।
निर्वस्त्र शव से फैली सनसनी-
7 दिसंबर को नर्सरी में एक सिर कटा, निर्वस्त्र महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पहचान न होने के कारण पुलिस ने शव का लावारिस अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन जांच जारी रखी। सीसीटीवी फुटेज में सहारनपुर नंबर की कार नजर आई, जिसके बाद तकनीकी जांच से पुलिस नकुड़ के टिडोली गांव तक पहुंची।
बारात से पहले गिरफ्तारी-
मोबाइल लोकेशन और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने बिलाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने हत्या की पूरी कहानी कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर जंगल से कटा हुआ सिर, कपड़े और शॉल भी बरामद कर लिए गए हैं।

