Triple Murder Update : नरकंकाल मामले में चौकाने वाला खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से दी वारदात को अंजाम, एसपी ने किया लाइन अटैच ...
- Rohit banchhor
- 16 Nov, 2024
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दो महीने पहले इन तीनों की हत्या कर दी थी और अब उनके कंकाल बरामद हुए हैं।
Triple Murder Update : बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दहेजवार में खेत में मिले तीन नर कंकाल के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया, जो इस ट्रिपल मर्डर की वारदात का मुख्य आरोपी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दो महीने पहले इन तीनों की हत्या कर दी थी और अब उनके कंकाल बरामद हुए हैं। वहीं इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया है।
Triple Murder Update : बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में खड़े आरोपी का नाम मुख्तार अंसारी है। उसने तीन हत्याओं की वारदात को अंजाम दिया था। 27 सितंबर 2024 को एक महिला, उसकी 17 साल की बेटी और 5 साल के बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि आरोपी मुख्तार अंसारी ने इनकी बेरहमी से हत्या की और बाद में उनके शव को खेत में फेंक दिया।
Triple Murder Update : प्रेम प्रसंग और पैसे की वजह से हुई हत्या-
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का भाई मृतिका लड़की के साथ प्रेम संबंध में था और उसे यह पसंद नहीं था। आरोपी के भाई का प्रेमिका और उसके परिवार के लिए पैसा खर्च करने को लेकर भी मुख्तार अंसारी नाराज था। मुख्तार अंसारी झाड़-फूंक का काम करता था और इस बहाने वह मृतिका के घर आता-जाता था, जिससे उसकी पहचान बढ़ी थी। आरोपी ने इन्हें दहेजवार में अपने सुनसान मकान में बुलाया और हत्या कर दी।
Triple Murder Update : कड़ी मेहनत के बाद आरोपी की गिरफ्तारी-
पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद आरोपी मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार किया और अब उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच अभी भी जारी है और आगे कुछ और खुलासे हो सकते हैं।
Triple Murder Update : लापरवाही और पुलिस की जांच-
इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगा था, क्योंकि गुमशुदगी की रिपोर्ट दो महीने पहले दर्ज की गई थी। थाना प्रभारी को लाइन अटैच भी किया गया है। हालांकि, अब पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और यह देखना बाकी है कि इस मामले में अन्य आरोपी भी शामिल हैं या नहीं।

