Train Cancelled List: रेलवे के अधोसंरचना कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द, पुरी रूट की ये ट्रेनें प्रभावित, चेक कर लें शेड्यूल

- Pradeep Sharma
- 04 Apr, 2025
Train Cancelled List: बिलासपुर। Railway-work-due-to-trains-cancelled-Puri-route-affected: रेलवे प्रशासन अधोसंरचना विकास को तेजी से पूरा करने के लिए दो अहम रेल खंडों में कनेक्टिविटी और विद्युतीकरण का कार्य कर रहा है, इसके
Train Cancelled List: बिलासपुर। Railway-work-due-to-trains-cancelled-Puri-route-affected: रेलवे प्रशासन अधोसंरचना विकास को तेजी से पूरा करने के लिए दो अहम रेल खंडों में कनेक्टिविटी और विद्युतीकरण का कार्य कर रहा है, इसके चलते पुरी को जोड़ने वाली इंदौर, जोधपुर, एलटीटी की ट्रेनें और गीतांजलि एक्सप्रेस इस महीने कई दिनों तक रद्द रहेंगी। ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड मंडल में मेरामण्डली-हिन्दोल रोड सेक्शन में तीसरी और चौथी लाइन को मेरामण्डली स्टेशन से जोड़ा जाएगा। यह कार्य 15 से 24 अप्रैल तक ब्लॉक लेकर किया जाएगा।
Train Cancelled List: इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द
19 अप्रैल: गाड़ी 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस (जोधपुर से)
16 अप्रैल: गाड़ी 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस (पुरी से)
13 अप्रैल: गाड़ी 12145 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस (एलटीटी से)
15 अप्रैल: गाड़ी 12146 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस (पुरी से)
18 अप्रैल: गाड़ी 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस (गांधीधाम से)
21 अप्रैल: गाड़ी 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस (पुरी से)
15 व 22 अप्रैल: गाड़ी 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस (इंदौर से)
17 व 24 अप्रैल: गाड़ी 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस (पुरी से)
Train Cancelled List: गीतांजलि एक्सप्रेस 13 से 26 अप्रैल तक रद्द
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन के कोतरलिया स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने और इस खंड के विद्युतीकरण का कार्य 11 से 23 अप्रैल तक होगा। इस वजह से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। पहले 11 से 24 अप्रैल तक रद्द रहने वाली गाड़ी 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस अब संशोधित तिथियों के अनुसार 13 से 26 अप्रैल तक रद्द रहेगी।