Train Cancellation List: दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 24 से 27 सितंबर तक रद्द, कई ट्रेनों के मार्ग बदले, यहां देखें लिस्ट

Train Cancellation List: बिलासपुर/दुर्ग। धनबाद मंडल के पारसनाथ, छपरा, प्रधानखंटा और दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर एवं खड़गपुर रेल मंडलों में आंदोलन के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। 19 सितंबर को पोरबंदर से रवाना हुई पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (12949) ईब-झारसुगुड़ा रोड-कटक-भद्रक-खड़गपुर होते हुए शालीमार जाएगी।
Train Cancellation List: सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस (12809) भी इसी मार्ग से चलेगी। एलटीटी-शालीमार (18029) और उदयपुर सिटी-शालीमार (20971) ट्रेनें भी परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी। वहीं, गोरखपुर-डोमिंगढ़ स्टेशन पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें रद्द की गई है।
Train Cancellation List: रद्द होने वाली ट्रेनें
1- 24 सितंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2- 26 सितंबर 2025 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3- 25 सितंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4- 27 सितंबर को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।