बैन से पहले ही अमेरिका में TikTok ने खुद को किया ऑफलाइन, 13 करोड़ यूज़र्स प्रभावित

TikTok: न्यूयार्क/नई दिल्ली। अमेरिका में TikTok बैन होने के कुछ घंटे पहले ही कंपनी ने अपनी सर्विस को बंद कर दिया है। टिकटॉक ने ये कदम अमेरिका में इस पर प्रतिबंध लगाने वाले नए कानून के लागू होने से कुछ घंटे पहले ही लिया है। अमेरिका के 13 करोड़ यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं। TikTok ऐप का इस्तेमाल करने वालों के पास एक मैसेज आया है, जिसमें कहा गया है कि टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून बनाया गया है, जिसका मतलब है कि अब आप अभी टिकटॉक का उपयोग नहीं कर सकते।
TikTok: इस मैसेज में लिखा है कि हम भाग्यशाली हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प (Donald Trump) ने संकेत दिया है कि वे पदभार ग्रहण करने के बाद टिकटॉक को फिर से स्थापित करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करेंगे।
TikTok: इससे पहले नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद वह जहां तक टिकटॉक को प्रतिबंध से 90 दिनों की राहत देंगे। ऐप के यूजर्स ने बताया कि ऐप को एप्पल और गूगल के US ऐप स्टोर से भी हटा दिया गया था और TikTok.com वीडियो नहीं दिखा रहा था।