Breaking News
Download App
:

चार दिवसीय 77वे आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज, जुमें के सजदे में झुके लाखो सिर, जमातों के पहुंचने का सिलसिला जारी

तब्लीगी इज्तिमा

भोपाल। राजधानी भोपाल के इटखेड़ी में चार दिवसीय 77वे आलमी तब्लीगी इज्तिमा का फजर की नमाज के साथ ही आगाज हो गया है। इज्तिमा स्थल पर फजर की नमाज के बाद इंदौर के मुफ्ती अब्दुल अजीज ने अपनी तकरीर करते हुए मौजूद लोगों को दुनिया में भलाई के रास्ते पर चलने की सीख थी। मुफ्ती अब्दुल अज़ीज़ इंदौरी ने ईमान और यकीन पर जोर देते हुए कहा कि दावत का काम नबियों वाला काम है जिसको आल्लाह के हुकुम से नबियों ने किया और फिर मोहम्म्मद साहब ने आगे बढ़ाया।


उसके बाद सहाबा इकराम ने किया और जब दावत का काम मजबूत हो गया तो सहाबा ने इस दावत के काम के जरिए मुल्कों पर हुकूमत की और अमन शांति कायम हुई। मुफ्ती अब्दुल अजीज ने कलमे की दावत पर जोर देते हुए कहा कि दोनों जहां में कामयाबी की बुनियाद कलमा और दीन की दावत है। इससे पहले रात को ईशा की नमाज के बाद इस्तकबालिया तकरीर में भोपाल के आलिम दीन मौलाना अब्दुल मलिक ने दुनिया भर से आए हुए मेहमानों का इस्तकबाल करते हुए कहा कि यहां पर सभी लोग दावत की मेहनत के लिए अपने ईमान और यकीन को बनाने के लिए अपना घर अपना शहर और अपना देश छोड़कर शहर से बाहर आसमान के नीचे आए हुए हैं, इसका मकसद सिर्फ अपने ईमान और यकीन को बनाना है और अल्लाह और उसके रसूल के बताए हुए तरीके के मुताबिक अमल करना है।


इस इज्तिमा का मकसद सिर्फ यह है कि मुसलमान शत प्रतिशत नमाजी हो जाए और उनका हर अमल मोहम्मद साहब की सुन्नतों के मुताबिक हो। जब ईमान और यकीन बन जाएगा तो मुश्किल से मुश्किल काम आसान हो जाएगा आज हालात इस तरह है कि इंसान को मुश्किल से मुश्किल काम आसान है मगर नमाज जैसा अमल जो खुदा से रूबरू होने का अमल है और फर्ज है वह पढ़ना मुश्किल है।





22 देश के लोगों की शिरकत

इज्तिमा में 22 देश के लोगों की शिरकत है जिसमें म्यांमार, मोरक्को, कजाकिस्तान, सऊदी अरब, बांग्लादेश, जर्मनी, मलेशिया, उज्बेकिस्तान, सूडान, एजीपट, फांस, ट्यूनीशिया, केन्या, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, याईलैंड, यूएस ए, सनी जेल, यूके, इराक के लोगों की शिरकत हो रही है इसके अलावा देश पर से सैकड़ो जमाते विभिन्न राज्यों से पंडाल में पहुंच चुकी हैं।

इज्तिमा कमेटी के मीडिया प्रभारी डॉक्टर उमर हफीज के अनुसार इज्तिमा में शिरकत करने मस्कज के उलेमा भोपाल पहुंच चुके हैं और अब हर नमाज के बाद उलेमा इकराम की तकरीर होगी और दो दिसंबर को सामूहिक दुआ का आयोजन होगा जिसमें लाखों लोग शामिल होंगे।

-जिला प्रशासन- पुलिस और नगर निगम के व्यापक इंतजाम

-कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश अनुसार एसडीम विनोद सोनकिवा जिले के 22 विभागों के अधिकारियों के साथ मौजूद है और पुलिस प्रशासन की ओर से लगभग डेढ़ हजार बल को अतिरिक्त लगाया गया है जो सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। इसके अलावा नगर निगम, पीएचई, बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी बारी-बारी से 24 घंटे कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी दे रहे हैं। 

-इज्तिमा स्थल पर नमाज का समय -

-फजर की नमाज सुबह 6:15 बजे

-जोहर की नमाज दोपहर 1.30 बजे

-असर की नमाज 4:15 बजे

-मगरिब की नमाज 5:40 बजे

-ईशा की नमाज बाद बयान होगी।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us