Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा का भारत प्रत्यर्पण: 26/11 हमलों के मास्टरमइंड को एनआईए ने दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोचा

Tahawwur Rana: नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2008 के मुंबई 26/11 आतंकी हमलों के प्रमुख साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाने में बड़ी सफलता हासिल की है। लंबे समय तक चली कानूनी प्रक्रिया और भारत-अमेरिका के बीच सहयोग के बाद यह प्रत्यर्पण संभव हुआ। भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत राणा को अमेरिका में हिरासत में लिया गया था, जहां भारत द्वारा जारी वारंट के आधार पर कार्रवाई शुरू हुई थी।
Tahawwur Rana: राणा ने अमेरिकी अदालतों में प्रत्यर्पण से बचने के लिए तमाम कानूनी हथकंडे अपनाए, लेकिन सभी कोशिशें नाकाम रहीं। आखिरकार, अमेरिकी प्रशासन ने उसे भारत को सौंपने की मंजूरी दे दी। भारत पहुंचते ही एनआईए ने तहव्वुर राणा को गिरफ्तार कर लिया। अब उसके खिलाफ UAPA के तहत कड़ी कार्रवाई की तैयारी है। एनआईए ने राणा को पालम हवाई अड्डे से पटियाला हाउस कोर्ट तक पहुंचाने के लिए 14 किलोमीटर के दो सुरक्षित मार्ग तय किए हैं।