Stock Market: बिकवाली के चलते शेयर बाजार में गिरावट, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

Stock Market: मुंबई: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर खुले। बीएसई सेंसेक्स 485 अंक गिरकर 76,557.79 अंक पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 144.75 अंक की गिरावट के साथ 23,167.05 अंक पर बना रहा।
Stock Market: विदेशी निवेशकों की बिकवाली का असर
शेयर बाजार में गिरावट की वजह विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली को बताया जा रहा है। आंकड़ों के अनुसार, एफआईआई ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 4,341.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे बाजार में दबाव बढ़ा।
Stock Market: रुपये में मामूली मजबूती
वहीं, शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे मजबूत होकर 86.58 पर पहुंच गया। हालांकि, शेयर बाजार में गिरावट और वैश्विक बाजारों में सुस्ती का असर घरेलू बाजार पर भी देखा गया।