Stock Market: शेयर बाजार में तेजी, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

Stock Market: नई दिल्ली। शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार ने एक बार फिर हरे निशान पर शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में, बीएसई सेंसेक्स 311.48 अंकों की बढ़त के साथ 78,783.96 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 98.1 अंक चढ़कर 23,848.30 पर रहा।
Stock Market: बाजार की वर्तमान स्थिति
शेयर बाजार में तेजी रही, जहां सेंसेक्स ने 311.48 अंक की बढ़त दर्ज की और 78,783.96 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी भी 98.1 अंकों की वृद्धि के साथ 23,848.30 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, भारतीय रुपये की स्थिति थोड़ी कमजोर रही, और उसने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की गिरावट देखी, जिससे यह 85.34 के अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया।
Stock Market: एफआईआई का रुख
हालांकि, बाजार में तेजी देखी गई, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को बिकवाली की। वे 2,376.67 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध विक्रेता रहे।