Breaking News
:

SRH vs RR IPL 2025: SRH और RR के बीच मुकाबला, राजस्थान ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी हैदराबाद की टीम…

SRH vs RR IPL 2025

आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने हैं।

SRH vs RR IPL 2025 : हैदराबाद। आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने हैं। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जा रहा है। टॉस में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने कहा कि पिच पर थोड़ी नमी दिख रही है, जिससे बाद में लक्ष्य का पीछा करना फायदेमंद हो सकता है।


SRH vs RR IPL 2025: टीमों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 में यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी शामिल हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी खेल रहे हैं।


SRH vs RR IPL 2025: अगर पिच की बात करें तो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। पिछले सीजन में SRH की टीम ने यहां 277 रन बनाकर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। अब तक इस मैदान पर 77 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 34 बार और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 43 बार विजयी रही है।


SRH vs RR IPL 2025: मौसम की बात करें तो हैदराबाद में रविवार को तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, वहीं आर्द्रता 35% से 40% के बीच रहने की संभावना है। बारिश की संभावना महज 7% है, ऐसे में मैच बिना किसी रुकावट के पूरा होने की उम्मीद है। अब देखना होगा कि SRH अपनी घरेलू पिच पर दम दिखा पाती है या राजस्थान रॉयल्स अपने गेंदबाजों के दम पर इस मुकाबले में बाजी मारती है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us