Sandhya Theater Stampede Case : अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, अब इस तारीख को होंगे अदालत में पेश...

- Rohit banchhor
- 27 Dec, 2024
इस दौरान अदालत ने अभिनेता की न्यायिक हिरासत को 10 जनवरी तक बढ़ाने की प्रक्रिया भी टाल दी।
Sandhya Theater Stampede Case : हैदराबाद। 'पुष्पा 2' फिल्म के बेनिफिट शो के दौरान संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर सुनवाई एक बार फिर टल गई है। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश हुए अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर सुनवाई 30 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इस दौरान अदालत ने अभिनेता की न्यायिक हिरासत को 10 जनवरी तक बढ़ाने की प्रक्रिया भी टाल दी।
Sandhya Theater Stampede Case : अदालत ने दी अगली सुनवाई की तारीख-
नमपल्ली अदालत में अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही थी। इस दौरान सरकारी वकील ने जमानत याचिका पर बहस के लिए और समय मांगा, जिसके चलते अदालत ने सुनवाई टाल दी। अभिनेता की कानूनी टीम ने अदालत को बताया कि तेलंगाना उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें पहले दी गई अंतरिम जमानत अब भी बरकरार है।
Sandhya Theater Stampede Case : क्या है पूरा मामला?
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' के बेनिफिट शो के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उनके आठ साल के बेटे को गंभीर चोटें आईं। घटना के तीन हफ्ते बाद अल्लू अर्जुन और फिल्म की टीम से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अभिनेता की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था। अल्लू अर्जुन और 'पुष्पा 2' की टीम ने हाल ही में पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का एलान किया था, जिसमें एक करोड़ रुपये अभिनेता ने दिए, जबकि शेष 1 करोड़ रुपये निर्देशक सुकुमार और मैत्री मूवीज ने मिलकर दिए। मुआवजे की राशि परिवार को फिल्म निर्माता दिल राजू द्वारा सौंप दी गई।