समय रैना ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद में मानी गलती, कहा फ्लो-फ्लो में...

मुंबई: कॉमेडियन समय रैना ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो से जुड़े विवाद में अपनी गलती स्वीकार कर ली है। सोमवार को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होकर उन्होंने बयान दर्ज कराया। शो में माता-पिता पर अश्लील टिप्पणी को लेकर हंगामा हुआ था, जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। समय ने कहा, "शो में जो हुआ, उसके लिए मुझे खेद है। यह सब अचानक और फ्लो में हुआ, हमारा इरादा ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं मानता हूं कि कही गई बातें गलत थीं। भविष्य में सावधानी बरतूंगा।"
रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद
विवाद की शुरुआत यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की माता-पिता पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से हुई। सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद समय और रणवीर के खिलाफ केस दर्ज हुआ। मामला कोर्ट तक पहुंचा, जहां दोनों को फटकार लगाई गई।
इन पर भी दर्ज हुआ मामला
शो से जुड़े इंफ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और कॉमेडियन जसप्रीत सिंह पर भी केस दर्ज किए गए। समय ने हाल ही खुलासा किया कि इस विवाद का उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है। उन्होंने अपनी गलती को स्वीकारते हुए आगे से ऐसी घटनाओं से बचने का वादा किया है।