समाजवादी पार्टी ने किया विधानसभा का घेराव, पुलिस ने रौका
भोपाल। मप्र समाजवादी पार्टी ने अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर विधानसभा का घेराव किया। प्रदेश भर से आय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय पर एकत्रित हुए और वहां से उन्होंने विधानसभा के लिए कूच किया हालांकि जगह-जगह पुलिस की नाकाबंदी के चलते वह विधानसभा तक नही पहुंच पाएं। पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया।
प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि प्रदेश में आज बलात्कार महंगाई बेरोजगारी बढ़ रही है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए निकले पुलिस ने रोक लिया। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के साथ किसानों के साथ हो रही बर्बरता को लेकर सरकार का विरोध कर रही है।

