छुट्टी के दिनों में भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री कार्यालय, अपॉइंटमेंट का समय भी बढ़ा

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। इस महीने के अंत में पड़ने वाली छुट्टियों के दौरान भी राज्य के रजिस्ट्री कार्यालय बंद नहीं होंगे। मार्च के अंतिम सप्ताह में चार दिन की सरकारी छुट्टियां होने के बावजूद, इन कार्यालयों को खुला रखने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, रजिस्ट्री के लिए अपॉइंटमेंट का समय भी बढ़ाकर शाम 7 बजे तक कर दिया गया है।
चार दिन की छुट्टियों में भी सुविधा
इस साल मार्च के अंतिम सप्ताह में 25, 29, 30 और 31 तारीख को सार्वजनिक अवकाश घोषित हैं। आमतौर पर इन दिनों सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं, लेकिन सरकार ने नागरिकों की सहूलियत के लिए रजिस्ट्री कार्यालयों को खुला रखने का निर्देश दिया है।
वाणिज्यिक कर (पंजीयन) मंत्री ओपी चौधरी के आदेश पर महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इन चार दिनों में भी रजिस्ट्री का काम बिना किसी रुकावट के चले। इसके लिए अपॉइंटमेंट का समय शाम 5 बजे से बढ़ाकर शाम 7 बजे तक किया गया है।
तकनीकी खामी से प्रभावित हुआ था काम
बीते 24 मार्च को रजिस्ट्री विभाग के सॉफ्टवेयर एन.जी.डी.आर.एस. (नेशनल जेनरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम) में तकनीकी खराबी के कारण सर्वर कुछ समय के लिए ठप हो गया था। इससे रजिस्ट्री का काम प्रभावित हुआ। यह सॉफ्टवेयर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), पुणे द्वारा संचालित किया जाता है।
अधिकारियों ने बताया कि समस्या की जानकारी मिलते ही एनआईसी पुणे और रायपुर की तकनीकी टीमों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। कई घंटों की मेहनत के बाद शाम 6 बजे तक सर्वर को ठीक कर लिया गया और रजिस्ट्री कार्य दोबारा शुरू हो सका।