Ratan Tata Diljit Dosanjh: नहीं रहे रतन टाटा, खबर सुन दिलजीत दोसांझ ने जर्मनी में रोका लाइव कॉन्सर्ट, कहा- अपनी बेदाग जिंदगी जीकर चले गए
Ratan Tata Diljit Dosanjh: नई दिल्ली: भारतीय बिजनेस टाइकून रतन नवल टाटा का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में देर रात अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर ने पूरे देश को शोक में डाल दिया है, और विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने जब रतन टाटा के निधन की जानकारी सुनी, तो उन्होंने अपने लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट को बीच में ही रोक दिया। दिलजीत, जो वर्तमान में दुनियाभर में कॉन्सर्ट कर रहे हैं, हाल ही में जर्मनी में एक कार्यक्रम आयोजित कर रहे थे। लाइव शो के दौरान जब उन्हें रतन टाटा की मौत का पता चला, तो उन्होंने अपने प्रशंसकों के सामने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Ratan Tata Diljit Dosanjh: दिलजीत (Diljit Dosanjh) ने कहा, "आप सभी रतन टाटा को जानते हैं। उनका निधन हो गया है। आज उनका नाम लेना जरूरी है, क्योंकि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी मेहनत की। मैंने सुना है कि उन्होंने कभी किसी के बारे में गलत नहीं बोला। वे हमेशा कड़ी मेहनत करते रहे, लोगों की मदद की और नेक काम करते रहे। हमें उनके जैसा बनना चाहिए। उनकी जिंदगी से सीखने का एक महत्वपूर्ण संदेश है: मेहनत करो, अच्छे काम करो, और दूसरों की मदद करो। वे बेदाग जीवन जीकर गए हैं।"
Ratan Tata Diljit Dosanjh: बता दें कि, इस वक्त देशभर में नवरात्र मनाया जा रहा है, इस दौरान कई लोगों ने गरबा के दौरान गरबा रोक कर रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं दिलजीत (Diljit Dosanjh) का यह भावुक पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे उनके प्रशंसकों के बीच रतन टाटा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने की भावना और भी गहरी हो गई है। रतन टाटा का योगदान भारतीय उद्योग जगत में अद्वितीय है, और उनका जाना एक बड़ी क्षति है।
दिलजीत दोसांझ ने जर्मनी में प्रदर्शन के दौरान रतन टाटा के निधन की खबर सुनकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।#DiljitDosanjh #TributeToRatanTata #RIPRatanTata #DiljitInGermany #RespectForRatanTata #LegendRemembered #Condolences #RatanTataLegacy #GermanConcertTribute #DiljitPaysRespect pic.twitter.com/tLXPAmWPoY
— NewsPlus21 (@NewsPlus_21) October 10, 2024