RAIPUR NEWS: बर्खास्त किए जाएंगे शराबी शिक्षक, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का बड़ा बयान

RAIPUR NEWS: रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरकारी शिक्षकों को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। प्रदेश के शराबी शिक्षकों को अब सीधा बर्खास्त किया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 'दारुबाज और मटरगस्ती करने वाले शिक्षक बर्दास्त नहीं' 'FIR कराएंगे, जांच कराकर बर्खास्त भी किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर सरकार 'एक ओर शिक्षकों के वेतन और सुविधा बढ़ा रही है' 'तो दूसरी ओर शिक्षकों में अनुशासन होना भी जरुरी है'।
RAIPUR NEWS: बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्रदेशभर से लगातार शिकायतें आ रही हैं, कि सरकारी शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंच रहे हैं। जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शराब पीकर पहुंचने वाले शिक्षकों को बर्खास्त किया जाएगा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने ऐसे शिक्षकों को चेतावनी दे दी है।
RAIPUR NEWS: मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा है कि शराबी और मटरगस्ती करने वाले शिक्षकों को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इन सबके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा कर कानूनी कार्रवाई करेंगे। इनकी जांच कराएंगे और जरूरत पड़ी तो बर्खास्त भी करेंगे।
RAIPUR NEWS: उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारी सरकार शिक्षकों के वेतन और दूसरी सुविधा बढ़ाने पर काम कर रही है, तो दूसरी तरफ उम्मीद भी करते हैं कि इनमें अनुशासन भी रहें। बता दें कि प्रदेश भर से लगातार ऐसी तस्वीरें आती हैं जिसमें शराब पीकर शिक्षक स्कूल पहुंचते हैं और क्लासरूम में बेसुध पड़े रहते हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री ने साफ साफ चेतावनी दी है कि अब ऐसा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
RAIPUR NEWS: बहरहाल देखना होगा कि स्कूल शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद स्कूलों के हालात कितने बदलते हैं, शराबी शिक्षकों पर कार्रवाई होती है या फिर यह एक बयानबाजी ही साबित होकर रह जाएगी।