Breaking News
Download App
:

Raipur City News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे इंडियन रोड कांग्रेस के अधिवेशन का उद्घाटन, दुर्घटनाओं को रोकने पर होगा मंथन

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रायपुर में इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के 83वें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ करते हुए।

RPR City News

Raipur City News: रायपुर: रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 8 से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के 83वें वार्षिक अधिवेशन की शुरुआत केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 10 नवंबर को शाम 4:30 बजे करेंगे।

इस अधिवेशन में दोपहिया वाहनों से होने वाले हादसों को रोकने के लिए एक विशेष तकनीकी सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के आईआईटी, एनआईटी सहित अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के इंजीनियरिंग विद्यार्थी, शोधार्थी, और शिक्षक भाग लेंगे।

उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव और आईआरसी के सेक्रेटरी जनरल एसके निर्मल ने प्रेस वार्ता में अधिवेशन के प्रमुख विषयों पर प्रकाश डाला, जिसमें सड़क और पुल निर्माण की नवीनतम तकनीकों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। आईआरसी की गाइडलाइनों में अब तक फोर लेन, सिक्स लेन और सर्विस रोड जैसे मानकों को शामिल किया गया है, लेकिन दोपहिया वाहनों से संबंधित दुर्घटनाओं को रोकना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है।

आईआरसी के सेक्रेटरी जनरल एसके निर्मल ने दोपहिया वाहनों से जुड़ी दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट जैसे क्षेत्रों में बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं पर सरकार का विशेष ध्यान होना चाहिए और इन स्थानों पर सुधार कार्य प्राथमिकता में रखे जाने चाहिए।

Raipur City News: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की 2022-23 की रिपोर्ट के अनुसार, दोपहिया वाहनों से हुई दुर्घटनाओं में मृत्यु दर चिंताजनक है। वर्ष 2022-23 में दोपहिया वाहन दुर्घटनाओं में 44 प्रतिशत (लगभग 76,000) लोगों की जान गई, जिनमें से अधिकांश ने हेलमेट नहीं पहना था।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us