Breaking News
:

Raipur City News : 'स्ट्रेंजर्स हाउस-पूल पार्टी' का काला खेल, आयोजकों समेत 7 गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर प्रमोशन से फैला था जाल

Raipur City News

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आयोजकों, फार्म हाउस मालिक और प्रमोटरों समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में एक अनैतिक 'स्ट्रेंजर्स हाउस-पूल पार्टी' के आयोजन की साजिश को पुलिस ने कुचल दिया। 21 सितंबर 2025 को एसएस फार्म हाउस, भाठागांव में होने वाला यह विवादास्पद इवेंट सोशल मीडिया के जरिए बड़े पैमाने पर प्रचारित हो रहा था। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आयोजकों, फार्म हाउस मालिक और प्रमोटरों समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।


13 सितंबर 2025 को पुलिस को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से जानकारी मिली कि 'अपरिचित क्लब' द्वारा 'रायपुर का सबसे बड़ा स्ट्रेंजर्स हाउस-पूल पार्टी' का आयोजन 21 सितंबर को दोपहर 4 बजे से मध्यरात्रि तक वीआईपी रोड के किसी फार्म हाउस या पब में किया जा रहा है। इंस्टाग्राम पेज 'अपरिचित क्लब' के जरिए पोस्टर्स वायरल हो रहे थे, जिसमें अनैतिक तत्वों का संकेत दिया जा रहा था। पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 592/25 के तहत धारा 4 (स्त्री अशिष्ट प्रदर्शन प्रतिषेध अधिनियम), धारा 67 आईटी एक्ट और धारा 79 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया।


प्रकरण की गंभीरता देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी क्राइम संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन नरेश पटेल, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी और तेलीबांधा थाना प्रभारी को निर्देश दिए। साइबर विंग टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और वेब पोर्टल्स पर पोस्टर्स का तकनीकी विश्लेषण किया। मोबाइल नंबर्स ट्रेस करने से आरोपियों की पहचान हुई, और संयुक्त टीम ने 7 को गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार आरोपियों की भूमिकाएं: आयोजन से प्रमोशन तक साजिश-

संतोष जेवानी (30 वर्ष) और अजय महापात्रा (35 वर्ष): मुख्य आयोजक, जिन्होंने पूल पार्टी इवेंट की प्लानिंग की।

संतोष गुप्ता (68 वर्ष): भाठागांव के एसएस फार्म हाउस के मालिक, जिन्होंने अपना प्रॉपर्टी इवेंट के लिए उपलब्ध कराया।

अवनीश गंगवानी (31 वर्ष): 'व्हाट इज रायपुर' नाम से इवेंट का प्रमोशन कर रहे थे।

जेम्स बेक (59 वर्ष): तेलीबांधा के हाईपर क्लब के मालिक, जो दीपक सिंह (39 वर्ष) और देवेंद्र कुमार यादव (37 वर्ष) के साथ मिलकर क्लब के जरिए प्रमोशन कर रहे थे।


पुलिस ने बताया कि इवेंट में बैंक ट्रांसफर से एंट्री कराने वालों की भी जांच चल रही है। यह साजिश अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली थी, जिसे समय रहते रोक लिया गया।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us