Breaking News
:

Raipur City News : लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश, 5 शादियां कर मां के साथ मिलकर की ठगी, पुलिस ने दोनों को दबोचा...

Raipur City News

अब छठी शादी की तैयारी में थी, लेकिन पीड़ित पति की शिकायत ने मां-बेटी के इस काले कारनामे का भंडाफोड़ कर दिया।

Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है। शातिर लुटेरी दुल्हन पूजा उर्फ गीतांजली देवांगन और उसकी मां गायत्री देवांगन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूजा ने 2015 से 2023 के बीच पांच शादियां रचाईं और हर बार जेवर-नकदी लूटकर फरार हो जाती थी। अब छठी शादी की तैयारी में थी, लेकिन पीड़ित पति की शिकायत ने मां-बेटी के इस काले कारनामे का भंडाफोड़ कर दिया।


Raipur City News : कोर्ट के आदेश पर हुई गिरफ्तारी-
मामला तब उजागर हुआ जब बोरियाकला निवासी डाकेश्वर देवांगन ने पूजा और उसकी मां के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया। डाकेश्वर ने बताया कि शादी के बाद पूजा ज्यादातर मायके में रहती थी और ससुराल आने से कतराती थी। संदेह होने पर उसने जांच शुरू की तो पता चला कि पूजा ने पहले भी चार लोगों से शादी की थी। कोर्ट के निर्देश पर मुजगहन थाने में धारा 420 (धोखाधड़ी) और 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में लिया गया।


Raipur City News : मां-बेटी की जोड़ी का ठगी का खेल-
पूजा का तरीका बेहद चालाकी भरा था। वह सोशल मीडिया और मैरिज ग्रुप्स के जरिए बायोडाटा शेयर करती थी। शादी के बाद पति का विश्वास जीतकर बैंक लॉकर से जेवर निकालती और मां गायत्री को सौंप देती थी। इसके बाद झूठे दहेज उत्पीड़न के केस की धमकी देकर मोटी रकम वसूलती थी। डाकेश्वर के मुताबिक, उसने लॉकर में रखे पारिवारिक जेवर चुराकर मां को दिए और पैसे न देने पर उसे भी ब्लैकमेल किया।


Raipur City News : चार पति थाने पहुंचे, मचा हंगामा-
गिरफ्तारी के दौरान मुजगहन थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पूजा के चार पति एक साथ थाने पहुंच गए। सभी ने बताया कि पूजा ने उमेश, पुरुषोत्तम, लोकनाथ सहित अन्य लोगों से शादी की और हर बार गहने-नकदी लेकर भागी। पुरुषोत्तम ने तो 2016 का मैरिज सर्टिफिकेट भी दिखाया। थाने में गहमागहमी के बीच पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।


Raipur City News : ऐसा था ठगी का मॉडल-
आरंग की रहने वाली मां-बेटी की जोड़ी सुनियोजित तरीके से काम करती थी। शादी के बाद पूजा विवाद खड़ा करती, फिर दस्तावेज और जेवर लेकर फरार हो जाती। पीड़ितों को दहेज केस की धमकी देकर चुप कराया जाता था। पुलिस का कहना है कि इस जोड़ी ने कई लोगों को शिकार बनाया होगा, जिसकी गहन जांच जारी है। पुलिस अब पूजा और गायत्री के ठगी के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us