Raipur City News : नगर निगम रायपुर का बकायेदारों पर सख्त एक्शन, स्कूल सील, एक दिन में वसूले 9 लाख से अधिक रकम...

- Rohit banchhor
- 20 Mar, 2025
इसी क्रम में गुरुवार को निगम की टीम ने अलग-अलग जोन में कार्रवाई करते हुए एक स्कूल और एक ऑटो वॉश सेंटर को सील कर दिया।
Raipur City News : रायपुर। नगर निगम रायपुर ने बकाया टैक्स को लेकर सख्त रवैया अपनाया है और बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। अंतिम नोटिस के बावजूद टैक्स का भुगतान न करने वालों की संपत्तियों को सील करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को निगम की टीम ने अलग-अलग जोन में कार्रवाई करते हुए एक स्कूल और एक ऑटो वॉश सेंटर को सील कर दिया।
Raipur City News : बता दें कि जोन क्रमांक 8 के राजस्व विभाग की टीम ने महर्षि वेद व्यास विद्या मंदिर स्कूल को वर्ष 2023-24 के बकाया टैक्स के लिए पहले अंतिम नोटिस जारी किया था। नोटिस में 3 दिन के भीतर भुगतान का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन भुगतान न होने पर आज स्कूल की संपत्ति को सील कर दिया गया। इसी तरह जोन 5 में 13 लाख रुपये के बकायेदार अर्बन कार वॉश रामदुलारी अग्रवाल पर भी कार्रवाई हुई और भुगतान न करने पर उसकी संपत्ति को सील कर दिया गया।
Raipur City News : सीलबंदी के दौरान 9 लाख से अधिक की वसूली-
नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन 4 की राजस्व और बाजार विभाग की टीम ने मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड में एक बकायेदार दुकान को सील करने की प्रक्रिया शुरू की। कार्रवाई के दौरान बकायेदार ने तुरंत आरटीजीएस के जरिए 9 लाख 73 हजार 914 रुपये का भुगतान कर दिया, जिससे निगम को एक ही दिन में बड़ी राशि की वसूली हुई।