Raipur City News : रायपुर मास्टर प्लान 2031 में 176 शिकायतें आई, परसतराई और रावांभाठा से सर्वाधिक आपत्तियां

- Rohit banchhor
- 12 Aug, 2025
सांसद बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने भी इस संबंध में अपने सुझाव दिए हैं।
Raipur City News : रायपुर। रायपुर के मास्टर प्लान-2031 में अनियमितताओं और विसंगतियों को लेकर कुल 176 शिकायतें दर्ज की गई हैं। इनमें से सबसे अधिक 56 शिकायतें परसतराई क्षेत्र से और 24 शिकायतें रावांभाठा से प्राप्त हुई हैं। विभिन्न क्षेत्रों से 14 सड़कों में गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आई हैं। इसके अलावा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने भी इस संबंध में अपने सुझाव दिए हैं।
बताया गया है कि नगर तथा ग्राम निवेश विभाग की टीम इन शिकायतों को लेखबद्ध करने और गड़बड़ियों को सुधारने की दिशा में काम शुरू कर चुकी है। विभागीय अधिकारियों और संचालक के बीच लगातार विचार-मंथन चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मास्टर प्लान की खामियों को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।
समिति द्वारा शिकायतों व गड़बड़ियों की जांच के बाद रिपोर्ट नगर तथा ग्राम विभाग के संचालक को सौंपी गई है, लेकिन विसंगतियों को सुधारे बिना ही मौजूदा मास्टर प्लान लागू है। विसंगतिपूर्ण मास्टर प्लान के प्रावधानों के आधार पर ही भवन निर्माण व जमीन विकास की मंजूरी दी जा रही है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो मास्टर प्लान की खामियों को जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा।