Raipur City Crime : दोहरा हत्याकांड का खुलासा, दो नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से हुआ वारदात...

- Rohit banchhor
- 31 Dec, 2024
मामले में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया।
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडीनगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा में दो युवकों पर पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई। जिसमें पुलिस ने जांच के दौरान कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा कर दिया। मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Raipur City Crime : बता दें कि बीती रात काली मूर्ति स्थित खाली मैदान में मृतक कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले बैठे थे। वहीं पास में मोहल्ले के 6 युवक आग जलाकर ताप रहे थे। तभी किसी बात को लेकर कृष्णा और सचिन का विवाद उन युवकों से हुआ। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने अश्लील गालियां दीं और पत्थरों से हमला कर कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया।
Raipur City Crime : जांच के दौरान पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम खाम सिंह साहू 47 वर्ष निवासी शिवनगर, दुर्गेश साहू 23 वर्ष निवासी शिवनगर, डालेन्द्र साहू 18 वर्ष निवासी साकेत विहार, एवन कुमार साहू 18 वर्ष निवासी शिवनगर के साथ ही दो नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों ने विवाद के चलते पत्थरों से हमला कर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पत्थरों को भी जब्त कर लिया है।