Breaking News
Download App
:

Rahul Gandhi: राहुल गांधी से ईडी जल्द कर सकती है पूछताछ, जानिए किस मामले में तलब होने की संभावना

"Rahul Gandhi may soon be questioned by the Enforcement Directorate (ED) regarding the National Herald case. The ED is investigating Associated Journals Limited (AJL) and may call Gandhi for further inquiry."

Rahul Gandhi: राहुल गांधी से ईडी जल्द कर सकती है पूछताछ, जानिए किस मामले में तलब होने की संभावना


Rahul Gandhi: नई दिल्ली:  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जल्द ही पूछताछ के लिए बुला सकता है। हालांकि, इस बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। जानकारी के मुताबिक, ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में राहुल गांधी से सवाल पूछ सकती है। गौरतलब है कि जून 2022 में भी ईडी ने कांग्रेस सांसद से पूछताछ की थी।

Rahul Gandhi: सूत्रों के अनुसार, ईडी अनियमितताओं की जांच को निष्कर्ष तक पहुंचाने की कोशिश में है, जिसके तहत राहुल गांधी से एक बार फिर पूछताछ की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि ईडी पहले ही 751 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर चुकी है। एक ईडी अधिकारी ने बताया कि वे एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की जांच को पूरा करने की तैयारी कर रहे हैं।

Rahul Gandhi: अधिकारी ने कहा, "हम एजेएल जांच को पूरा करने और अभियोजन शिकायत दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि केस को ट्रायल के लिए भेजा जा सके। राहुल गांधी सहित इससे जुड़े सभी लोगों को जल्दी बुलाया जा सकता है।" हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि केंद्रीय जांच एजेंसी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी तलब करने का विचार कर रही है या नहीं।

Rahul Gandhi: जून 2022 में, राहुल गांधी से ईडी ने चार दौर की पूछताछ में करीब 40 घंटों तक सवाल-जवाब किए थे। साथ ही, सोनिया गांधी से भी ईडी ने पूछताछ की थी। खास बात यह है कि रायबरेली सांसद सोनिया गांधी ने कुछ दिनों पहले ही आशंका जताई थी कि उनके खिलाफ ईडी रेड की तैयारी की जा रही है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि किस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी कार्रवाई कर सकती है।

Rahul Gandhi: पहले हुई पूछताछ में, सोनिया और राहुल गांधी ने ईडी अधिकारियों को बताया था कि यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एक गैर-लाभकारी कंपनी है और नेशनल हेराल्ड की पैरेंट कंपनी एजेएल (जिसे 2010 में यंग इंडिया ने अधिग्रहित कर लिया था) के सभी वित्तीय लेन-देन दिवंगत मोतीलाल वोरा के द्वारा देखे जाते थे।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us