निजी स्कूल दुष्कर्म मामला, पॉक्सो व दुष्कर्म के आरोप तय, 360 पन्नों का चालान पेश...

- Rohit banchhor
- 06 Oct, 2024
इस मामले में 14 सितंबर को पुलिस के पास शिकायत पहुंची थी लेकिन एफआईआर 16 सितंबर को दर्ज की गई।
MP News : भोपाल। निजी स्कूल में 3 साल की मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में चालान पेश कर दिया गया है। 360 पन्नों के चालान को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। चालान को पेश करने में पुलिस को 20 दिन लगे। पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं के साथ एससी-एसटी एक्ट के तहत भी आरोप तय किए गए है। वहीं ये भी सामने आया है कि बच्ची आरोपी को डेडी अंकल कहकर बुलाती थी और इसकी आदत बच्ची को खुद आरोपी रेहान कासिम ने लगवाई थी।
MP News : इस मामले में 14 सितंबर को पुलिस के पास शिकायत पहुंची थी लेकिन एफआईआर 16 सितंबर को दर्ज की गई। 13 सितंबर को मासूम ने अपनी मां को बताया था कि डेडी अंकल उसे बेड टच करते है। जिसके बाद 14 सितंबर को बच्ची की मां स्कूल पहुंची और एक बुक-लेट के माध्यम से आरोपी की पहचान हुई। हालांकि स्कूल की तरफ से कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद बच्ची की मां थाने पहुंची पुलिस ने मामले में 15 सितंबर को काउंसलिंग करवाई और मेडिकल करवाया। 16 सितंबर को एफआईआर दर्ज की गई और इसी दिन शाम तक आरोपी को गिरतार कर जेल भेज दिया गया।