ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी पूरे जोर पर, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

भोपाल: राजधानी भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। शहर की सड़कें, फुटपाथ और अन्य सार्वजनिक स्थलों को सुंदर बनाने का काम दिन-रात चल रहा है। देश-विदेश से आने वाले उद्योगपतियों और वीआईपी के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। मानव संग्रहालय में होने वाले समिट के लिए 50 राजपत्रित अधिकारियों के साथ 3000 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
इसकी निगरानी एडीजी स्तर के अधिकारियों द्वारा की जाएगी। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले, एनएसजी की टीम 20 फरवरी शाम तक भोपाल पहुंच सकती है। सुरक्षा व्यवस्था में 10 ड्रोन और 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल से लेकर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और शहर के अन्य इलाकों में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। वीआईपी के लिए हैंड मेटल डिटेक्टर और डोर मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की जाएगी, और 10 स्नाइफर डॉग भी तैनात किए जाएंगे।
मेहमानों के लिए 10 पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है, जहां 3000 वाहनों की पार्किंग का इंतजाम है। समिट में आने वाले उद्योगपति अपनी लग्जरी गाड़ियां लेकर आएंगे या उनकी कंपनियां इसकी व्यवस्था करेंगी। अन्य देशी-विदेशी डेलीगेट्स के लिए 500 कार, 50 ई-बस और शटल बसें तैयार रहेंगी। कार्यक्रम स्थल पर 80 गोल्फ कार्ट मौजूद रहेंगी, जो डेलीगेट्स को डोम तक पहुंचाने और लाने का काम करेंगी।