PM Modi : तेज बारिश के बीच हेलीकॉप्टर नहीं गाड़ी से चूड़ाचांदपुर पहुंचे PM मोदी, कहा- रोड से जाऊंगा चाहे जितना समय लगे

PM Modi : इंफाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2023 में मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा के बाद अपनी पहली यात्रा के दौरान शनिवार को इंफाल पहुंचकर लोगों से सीधा संवाद किया। भारी बारिश के कारण हेलीकॉप्टर से चुराचांदपुर जाने की योजना रद्द होने पर पीएम ने सड़क मार्ग से डेढ़ घंटे का सफर तय किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं चाहे जितना समय लगे, सड़क मार्ग से ही चुराचांदपुर जाऊंगा, ताकि लोगों से मिल सकूं।” इस यात्रा को उन्होंने बेहद यादगार बताया।
PM Modi : शांति और विकास का संदेश
कुकी बहुल चुराचांदपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मणिपुर को आशा और आकांक्षा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यवश, इस खूबसूरत धरती पर हिंसा की छाया पड़ी, लेकिन अब मणिपुर में आशा का नया सवेरा उग रहा है।” उन्होंने केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सरकार मणिपुर को शांति और समृद्धि का केंद्र बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। पीएम ने शांति की अपील करते हुए कहा, “विकास के लिए शांति पहली शर्त है। पिछले 11 वर्षों में पूर्वोत्तर में कई विवादों का समाधान हुआ है। मैं सभी समुदायों से शांति का मार्ग अपनाने का आग्रह करता हूं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि मणिपुर अब देश के अन्य हिस्सों के साथ प्रगति की राह पर है।
PM Modi : 7,300 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री ने चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं से विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन में सुधार होगा। उन्होंने कहा, “चुराचांदपुर में अब मेडिकल कॉलेज स्थापित हो चुका है, जो क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। पहले दिल्ली के फैसले यहां पहुंचने में दशकों लगते थे, लेकिन अब मणिपुर विकास की मुख्यधारा में शामिल हो रहा है।”
PM Modi : विस्थापित लोगों से मुलाकात
अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने इंफाल में जातीय हिंसा से प्रभावित विस्थापित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। पीएम ने कहा, “मणिपुर के लोगों के साथ केंद्र सरकार मजबूती से खड़ी है।”
PM Modi : सड़क मार्ग से यात्रा का अनुभव
इंफाल से चुराचांदपुर तक सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान पीएम को लोगों का अपार स्नेह मिला। उन्होंने कहा, “रास्ते में तिरंगा लिए युवा और बुजुर्गों का उत्साह देखकर मेरा मन गदगद हो गया। चुराचांदपुर में मिला यह प्यार मैं कभी नहीं भूलूंगा।”
PM Modi : मणिपुर के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता
पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर के विकास के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि मणिपुर अब देश के साथ कदमताल कर रहा है। चुराचांदपुर में मेडिकल कॉलेज जैसी सुविधाएं और नई परियोजनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार क्षेत्र के विकास और शांति के लिए कटिबद्ध है।