UP News : CM योगी करेंगे विश्वकर्मा एक्सपो-2025 का भव्य शुभारंभ, 12,000 कारीगरों को मिलेंगी टूलकिट्स

UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर एक बड़े आयोजन की घोषणा की है। विश्वकर्मा एक्सपो-2025 का भव्य शुभारंभ किया जाएगा, जिसके तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान" कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम योगी इस अभियान का उद्घाटन प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।
UP News : मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 17 से 19 सितंबर तक MSME सेक्टर के लिए 1.32 लाख करोड़ रुपये का विशाल लोन पैकेज प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, 'मिशन रोजगार' के तहत 12,000 कारीगरों को टूलकिट्स वितरित की जाएंगी, ताकि उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सके। साथ ही, 111 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। सीएम योगी आज शाम 4 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
UP News : विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "निर्माण और शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना है कि हमारे सभी शिल्पकारों और अभियंताओं के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे। 'आत्मनिर्भर और विकसित भारत' के निर्माण में योगदान दे रहे हमारे श्रमिकों पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहे।"