आईपीएस मीट में अधिकारियो का मस्ती-धमाल, जमकर थिरके अधिकारी
भोपाल। राजधानी भोपाल में चल रहे भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों की दो दिवसीय सर्विस मीट का दूसरा दिन फन गेम्स के नाम रहा। सर्विस मीट के दूसरे दिन आईपीएस अधिकारियों ने फैमिली के साथ ऑफिसर्स मैस में जमकर धमाल किया। यहां सुबह से शाम चार बजे तक अधिकारियों ने अपने बच्चो के साथ फन गेम्स का लुत्फ उठाया। दोपहर में सबने साथ में इंजॉय करते हुए दोपहर भोज किया। इस दौरान एकल सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही शाम को बच्चो के खेलकूद एवं फैमिली फैशन शो के बाद एकल सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सर्विस मीट का समापन हो गया।
गौरतलब है कि शुक्रवार कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सर्विस मीट का शुभारंभ किया था। इसके बाद दिन में एमपी पुलिस के मॉडल इन्वेस्टिगेशन और मॉडल पुलिस वर्किंग का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया था। रतलाम एसपी अमित कुमार और एसपी रेल राहुल कुमार ने प्रजेंटेशन में मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जरिए कैसे क्राइम कंट्रोल किया जाए, इसको लेकर पुलिस अफसरों को विस्तार से समझाया । शाम को पुलिस ऑफिसर्स मेस में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए।
सांस्कृतिक संध्या में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने प्यार दीवाना होता है..... हर खुशी से हर गम से बेगाना होता है सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। सर्विस मीट में डीजीपी कैलाश मकवाना समेत सभी आईपीएस अफसर परिवार के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त पर पदस्थ अधिकारियों के साथ सेवानिवृत्त अधिकारी भी शामिल होने पहुंचे थे।
मंच पर दिखा खाकी का अलग रूप, जमकर थिरके अधिकारी
पुलिस ऑफिसर्स मेस में सांस्कृतिक संध्या में रौबदार खाकी का अलग ही रंग देखने को मिला। जिन आईपीएस पुलिस अधिकारियों के नाम से अधिकारी खौफ खाते हैं. तेज तर्रार और कड़क छवि वाले अधिकारी मंच पर गाना गाते हुए जमकर थिरकते हुए नजर आए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पुलिस अधिकारियों की चार टीमें बनाई गई थीं और इन्हीं टीमों के बीच मुकाबला कराया गया।

