MP News : कटनी को 234 करोड़ की सौगात, CM डॉ. मोहन यादव बोले- कोयला-लाइमस्टोन से बनेगी 'कनकपुरी', मेडिकल कॉलेज और सांदीपनि स्कूलों का उद्घाटन

MP News : कटनी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 18 सितंबर को कटनी जिले के बड़वारा क्षेत्र में पहुंचकर विकास के कई महत्वपूर्ण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने जिले को 234 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी, जिसमें सांदीपनि विद्यालय, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार और जलाशयों की मरम्मत शामिल हैं। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने पीएम मोदी के 75वें जन्मदिवस पर धार के आदिवासी अंचल में शिलान्यासित पीएम मित्र पार्क का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस पार्क से 6 लाख कपास उत्पादक किसानों को लाभ मिलेगा और 3 लाख से अधिक प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। सीएम ने कहा, "पीएम मोदी ने अपना जीवन देश सेवा को समर्पित कर दिया है। उनके जन्मदिवस पर 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़े में सभी माताएं-बहनें स्वास्थ्य शिविरों में जांच कराएं। यहां जांच, दवाएं और इलाज मुफ्त उपलब्ध होंगे।"
MP News : गरीब कल्याण के लिए मोदी का संकल्प
मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता की सराहना की। उन्होंने कहा कि एक गरीब परिवार से निकले मोदी आज देश के प्रधानमंत्री हैं और गरीबों की पीड़ा को अच्छी तरह समझते हैं। राम राज्य की तर्ज पर वे 85 करोड़ जरूरतमंदों को कोरोना काल से मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अलावा, गरीबों के लिए पक्के मकान, एलपीजी कनेक्शन और शौचालय निर्माण जैसी योजनाएं चला रहे हैं। डॉ. यादव ने इसे गरीब और महिला कल्याण का प्रतीक बताया।
MP News : औद्योगीकरण को मिलेगा बढ़ावा, कटनी बनेगी कनकपुरी
सीएम ने राज्य सरकार के औद्योगीकरण प्रयासों पर जोर देते हुए कहा कि हाल के माइनिंग कॉन्क्लेव से कटनी में 56 हजार करोड़ रुपये का निवेश आया है। जिले में कोयला, लाइमस्टोन और क्रिटिकल मिनरल्स के विशाल भंडार हैं। उन्होंने उत्साह से कहा, "कटनी अब कनकपुरी बनेगा। यहां सोना भी मिलने वाला है, जैसा कि पन्ना में हीरा मिल रहा है। इससे गरीब, युवा और किसानों की जिंदगी बदलेगी।" इसके अलावा, पीपीपी मॉडल पर 4 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है, जिनमें से एक कटनी में बनेगा।
MP News : प्राइवेट स्कूलों को भी दंग करने वाली सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने कटनी में दो सांदीपनि विद्यालयों का उद्घाटन किया और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "सांदीपनि विद्यालयों की भवन और सुविधाएं इतनी बेहतरीन हैं कि प्राइवेट संस्थान वाले भी दंग रह जाते हैं। मध्यप्रदेश में बने ये स्कूल देश के किसी भी राज्य में नहीं हैं। बड़वारा में दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों के स्तर का स्कूल तैयार हो चुका है।" उन्होंने छात्रों से भगवान श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता का अनुसरण करने की सलाह दी।
MP News : स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं
डॉ. यादव ने स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा, "ऑनलाइन खरीदारी के चक्कर छोड़ें और छोटे दुकानदारों को प्रोत्साहित करें। नवरात्रि, दशहरा और दीपावली की खरीदारी में स्वदेशी उत्पाद चुनें। देश का पैसा देश में रहे।" माताओं-बहनों को नवदुर्गा के समान बताते हुए उन्होंने लाड़ली बहना योजना के तहत दीपावली के बाद मासिक 1,500 रुपये की राशि देने की घोषणा की, जो धीरे-धीरे 3,000 रुपये तक बढ़ाई जाएगी। साथ ही, टॉपर छात्रों को स्कूटी और 75% अंकों वाले बोर्ड परीक्षार्थियों को लैपटॉप देने की योजना का जिक्र किया।