MP News : फिल्मी अंदाज में ट्रक की लूट, ड्राइवर पर तानी पिस्टल और अगवा कर लिया कंटेनर, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

MP News : सागर। मध्य प्रदेश के सागर शहर में एक सनसनीखेज ट्रक लूट की घटना ने सबको हैरान कर दिया। लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में नेशनल हाईवे-44 पर चलते ट्रक को निशाना बनाया और ड्राइवर को बंधक बनाकर कंटेनर लूट लिया। इस पूरी वारदात की रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें ट्रक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं, जो अब वायरल हो रही हैं। यह वीडियो लल्लूराम डॉट कॉम के पास उपलब्ध है।
MP News : घटना 16 सितंबर की रात करीब 2 बजे की है, जब गुड़गांव से नागपुर जा रहा एक कंटेनर नेशनल हाईवे-44 पर सिलारपुर गांव के पास से गुजर रहा था। ड्राइवर दीपचंद अवध पटेल, जो बिहार का रहने वाला है, ने बताया कि वह गुड़गांव की एसएस लॉजिस्टिक कंपनी के लिए काम करता है। उसने 16 सितंबर की सुबह 4 बजे माल लादकर नागपुर के लिए यात्रा शुरू की थी। ट्रक में जीपीएस सिस्टम और सामने की ओर सीसीटीवी कैमरा लगा था, जिसका एक्सेस कंपनी के पास था।
MP News : दीपचंद ने बताया कि रात करीब 2 बजे सिलारपुर के पास उसके आगे चल रहे एक अन्य कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिसके कारण उसे भी अपनी गाड़ी रोकनी पड़ी। इसी दौरान सामने वाले कंटेनर से चार लुटेरे बाहर निकले और तेजी से दीपचंद के ट्रक के केबिन में घुस आए। लुटेरों ने पिस्टल तानकर उसे धमकाया, उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और मारपीट की। इतना ही नहीं, उन्होंने ड्राइवर का मोबाइल भी छीन लिया।
MP News : लुटेरों ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और खुद ही उसे चलाने लगे। रास्ते में उन्होंने दो जगह ट्रक रोका और कटर मशीन का इस्तेमाल कर केबिन की चद्दर काटी। इसके बाद ट्रक में लदा माल दूसरे कंटेनर में शिफ्ट कर लिया। दीपचंद ने बताया कि उसे नहीं पता कि कितना माल चोरी हुआ, क्योंकि वह बंधा हुआ था और लुटेरे उसे लगातार धमकाते रहे।
MP News : 17 सितंबर की सुबह करीब 5 बजे लुटेरे नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी पहुंचे। यहां उन्होंने दीपचंद को कंटेनर समेत छोड़ दिया और फरार हो गए। ड्राइवर ने किसी तरह अपने हाथ-पैर खोले और तुरंत पुलिस को सूचना दी। गाड़ी मालिक ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें लूट की पूरी घटना रिकॉर्ड हो चुकी थी। इस वीडियो ने वारदात के खौफनाक मंजर को सामने ला दिया।
MP News : ड्राइवर की शिकायत पर गौरझामर थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और लुटेरों की तलाश में जुटी है।