UP News : गुलामी का भाव मिटाएं, विकसित भारत हमारा संकल्प, सीएम योगी ने ‘भारतवर्ष की स्वर्णाभा नरेन्द्र मोदी’ पुस्तक का किया विमोचन

UP News : गाजियाबाद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गाजियाबाद में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ सुझाव आमंत्रण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने ‘भारतवर्ष की स्वर्णाभा नरेन्द्र मोदी’ पुस्तक का विमोचन किया। अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प हम सभी को अपनाना चाहिए और गुलामी के भाव को मन से पूरी तरह मिटा देना चाहिए।
UP News : सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ विजन डॉक्यूमेंट पर 27 घंटे तक चली चर्चा ने नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा, “लोग कहते थे कि क्या कश्मीर से धारा 370 हटेगी? हम नारा देते थे, ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है।’ लोग पूछते थे कि क्या अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनेगा? हम कहते थे, ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे।’ आज ये सपने साकार हो चुके हैं।”
UP News : उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे देश के हस्तशिल्पियों और कारीगरों की समृद्धि बढ़ेगी, जो भारत को सशक्त और समृद्ध बनाने में योगदान देगा। सीएम ने प्रदेश के युवाओं, किसानों, महिलाओं, उद्यमियों और श्रमिकों को देश की ताकत बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के योगदान से विकसित भारत का सपना पूरा होगा।
UP News : ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ सुझाव आमंत्रण कार्यक्रम के तहत सीएम ने लोगों से समर्थ उत्तर प्रदेश पोर्टल पर क्यूआर कोड स्कैन कर अपने सुझाव साझा करने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रदेश के पांच सर्वश्रेष्ठ सुझावों को लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के विकास में जनसहभागिता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।