Bihar News : पति ने वीडियो बनाते उकसाई पत्नी को, बच्चों की चीखों के बीच लटकी चांदनी

- Rohit banchhor
- 21 Sep, 2025
बैकग्राउंड में तीन मासूम बच्चों की सिसकियां गूंज रही हैं, जो अपनी मां को मरते देख सदमे में हैं।
Bihar News : नई दिल्ली/भागलपुर। राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो इंसानियत को शर्मसार कर देती है। बिहार के भागलपुर जिले की 31 वर्षीय चांदनी देवी ने पति विद्यानंद राय 35 वर्ष के सामने ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि वह मोबाइल पर इसका लाइव वीडियो बनाता रहा। 1 मिनट 7 सेकंड के इस वीडियो में पति की क्रूरता साफ झलकती है। वह चांदनी को उकसाता है, सिर्फ फंदा ही बांधती रहोगी या लटकोगी भी? बैकग्राउंड में तीन मासूम बच्चों की सिसकियां गूंज रही हैं, जो अपनी मां को मरते देख सदमे में हैं।
यह कांड न केवल वैवाहिक क्रूरता की मिसाल है, बल्कि माइक्रो फाइनेंस लोन के जाल में फंसी महिलाओं की बदहाली को भी उजागर करता है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मृतिका के परिवार को धमकियां मिल रही हैं। बता दें कि यह घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक किराए के फ्लैट में हुई। चांदनी, जो भागलपुर के नौगछिया की रहने वाली थीं, पिछले 10 साल से दिल्ली में पति के साथ रह रही थीं। तीन बच्चों दो बेटियों (8 और 5 साल) और एक बेटे (3 साल) की मां चांदनी घरेलू कामकाजी थीं। वीडियो फुटेज के मुताबिक, झगड़ा लोन चुकाने को लेकर भड़का। चांदनी ने चादर से फंदा बनाया और पंखे से लटक गईं।
पति ने रोकने के बजाय वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब बड़ी बेटी रोने लगी, तो विद्यानंद ने उसे झिड़का, क्यों रो रही हो? जाती है तो जाने दो! मासूमों की चीखें वीडियो में कैद हैं, जो पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से जब्त कर लिया। ग्रामीणों ने शोर सुनकर पहुंचा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। परिवार के अनुसार, चांदनी के नाम पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 4 लाख रुपये का लोन लिया गया था जिसमें से ज्यादातर पति की जुआ लत पर उड़ा दिया गया। किस्तें न चुका पाने पर रिकवरी एजेंट्स घर घेरा करते, जिससे दंपति में रोज झगड़े होते। मृतका के भाई राकेश मंडल (भागलपुर) ने आरोप लगाया, बहन ने मुझे बताया था कि विद्यानंद रोज कहता, मर जा, मर क्यों नहीं जाती? वह मानसिक रूप से टूट चुकी थी।
घटना से एक दिन पहले फोन पर रोते हुए बोली, भैया, अब और नहीं सह सकती। राकेश के मुताबिक, चांदनी सिलाई का काम करके परिवार चलाती थीं, लेकिन पति की बेरोजगारी ने सब तबाह कर दिया। गाजीपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया, वीडियो सबूत है, जो आरोपी की क्रूरता साबित करता है। आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 506 (धमकी) के तहत मामला दर्ज है। विद्यानंद को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।