MP News : प्रॉपर्टी ब्रोकर का 4 युवतियों ने किया अपहरण, मांगी 50 लाख की फिरौती, कार पलटने पर पीड़ित भागा, 6 गिरफ्तार

MP News : उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील के तुलाखेड़ा गांव निवासी प्रॉपर्टी ब्रोकर राहुल राठौर के अपहरण का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवती और उसके साथियों ने मिलकर राहुल को बंधक बनाया और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। शुक्रवार को युवती ने प्रॉपर्टी दिखाने के बहाने राहुल को गरोठ रोड पर एक पुलिया के पास बुलाया, जहां पहले से मौजूद तीन अन्य युवतियों और दो युवकों ने उसे कार में बंधक बना लिया।
MP News : आरोपियों ने राहुल को जंगल में ले जाकर उसके साथ मारपीट की और उसकी सोने की चेन, अंगूठी, 10 हजार रुपये नकद और एटीएम कार्ड छीन लिया। फिरौती की राशि पर बातचीत के बाद 15 लाख रुपये पर डील तय हुई। राहुल के परिजनों ने फिरौती की कॉल आने पर तुरंत चिमनगंज थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार का पीछा किया और शाजापुर के पास कार पलटने पर राहुल को सुरक्षित बचा लिया गया।
MP News : पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी युवती सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि मुख्य आरोपी युवती पहले से शादीशुदा है और शाजापुर में भी धोखाधड़ी के एक मामले में शामिल रही है। उसने एक युवक से शादी कर डेढ़ लाख रुपये लिए और अगले दिन फरार हो गई थी। शाजापुर पुलिस भी उसकी तलाश में थी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।