CG News : जंगलों में माओवादियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने बरामद किए विस्फोटक और हथियार

- Rohit banchhor
- 16 Sep, 2025
ये सामग्रियां माओवादियों द्वारा हमलों की योजना बनाने के लिए इकट्ठा की गई थीं।
CG News : बीजापुर। जिले में सुरक्षाबलों ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत काऊरगट्टा के घने जंगलों में सर्चिंग अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए गए हैं। माओवादियों द्वारा ग्राम कंचाल के जंगलों में गड्ढों और पेड़ों की खोखल में छिपाई गई यह सामग्री किसी बड़ी साजिश का हिस्सा बताई जा रही है, जिसे सुरक्षाबलों ने समय रहते विफल कर दिया।
CG News : बता दें कि संयुक्त सुरक्षाबल की टीम ने जंगलों में सर्चिंग की, जिसके दौरान माओवादियों के कई ठिकानों पर छापा मारा। बरामद सामग्री में बीजीएल लॉन्चर, मजल लोडिंग बंदूक, बीजीएल सेल, बैरल पाइप, बैटरी, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, डायरेक्शनल माइंस, पिठ्ठू बैग, बीजीएल पोच, माओवादी वर्दी, केरिपु पैटर्न की कॉम्बैट ड्रेस, बेल्ट, बेडशीट, माओवादी साहित्य, पटाखे और राशन सामग्री शामिल है। ये सामग्रियां माओवादियों द्वारा हमलों की योजना बनाने के लिए इकट्ठा की गई थीं।