चार फ़ीसदी महंगाई भत्ते के लिए एमपी के कर्मचारी बजाएंगे सरकार के सामने ढोल

भोपाल। चार फीसदी महंगाई भत्ते के लिए कर्मचारी सितंबर के पहले सप्ताह में मंत्रालय के सामने ढोल बजाकर सरकार को जगाएंगे। यह निर्णय मप्र कर्मचारी मंच की बैठक में लिया गया। संघ के अध्यक्ष अशोक पांडे कहा कि लंबे समय से राज्य सरकार से गुहार लगा रहे है। लेकिन सरकार महंगाई भत्ते की प्रमुख मांग को संज्ञान नहीं ले रही है। जिस कारण कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
औसतन कर्मचारियों को एक से दो हजार का प्रतिमाह नुकसान हो रहा है। द्वितीय श्रेणी के अधिकारी व वरिष्ठ अधिकारियों को 5 हजार से 10 हजार से भी ज्यादा नुकसान हो रहा है। पांडे का कहना है कि केंद्रीय कर्मचारियों का आठ महीने पहले ही चार फीसदी महंगाईभत्ता बढ़ चुका है। यदि मध्य प्रदेश के साढ़े 7 लाख कर्मचारियों को 1 जनवरी से चार प्रतिशत महंगाई भत्ता का लाभ मिल जाएगा, तो सातवें वेतनमान के अनुसार 50 फीसदी महंगाई भत्ता मूल वेतन में शामिल हो जाएगा। जिससे कर्मचारियों को बड़ा फायदा होगा।
प्रथम श्रेणी अधिकारियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से मिल गया है, लेकिन छोटे कर्मचारी महंगाई भत्ते के लिए तरस रहे हैं। अब महंगाई भत्ते की मांग को लेकर सितंबर को पहले सप्ताह में मंत्रालय के सामने ढोल बजाकर सरकार को जगाया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे। इस आंदोलन में सभी कर्मचारी संघों का सहयोग भी लिया जाएगा। इस अवसर पर सुनील पाठक, सत्येंद्र पांडे, चांद सिंह, अमर अहिरे, मदन लाल मेहरा, शिव प्रसाद सांगुले, रामबाबू सोनी, राजेंद्र शर्मा, भगवान दास बिल्लोरे समेत अन्य मौजूद थे।