MP Crime : पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
- Rohit banchhor
- 05 Sep, 2024
बता दें कि बुधवार सुबह जेपी नगर ब्रिज के पास एक युवक को अचानक पत्थर से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई।
MP Crime : भोपाल। राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। गौतम नगर थाना इलाके के जेपी नगर ब्रिज के पास एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।
MP Crime : बता दें कि बुधवार सुबह जेपी नगर ब्रिज के पास एक युवक को अचानक पत्थर से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी और मृतक के बीच पहले विवाद हुआ और झगड़ा बढ़ गया। इस दौरान आरोपी ने पास पड़े एक बड़े पत्थर से युवक के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
MP Crime : आरोपी की पहचान अक्षय लोधी के रूप में हुई है, जो विदिशा जिले का निवासी है। मृतक की पहचान भोपाल के निवासी के रूप में की गई है। दोनों के बीच कोई पूर्व परिचय नहीं था और विवाद अचानक उत्पन्न हुआ था। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो युवक का शव खून से लथपथ पड़ा था। पुलिस ने आरोपी को फरार होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

