निर्माण कार्यों का जायज़ा लेने भोपाल की सड़कों पर निकले मंत्री सारंग, लापरवाही पर अधिकारियो को लगाई फटकार

भोपाल। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने अल्पना टॉकीज तिराहे पर निर्माणाधीन सड़क एवं नाले का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री विश्वास सारंग के सामने अधिकारी निरुत्तर होते हुए नज़र आए। दरअसल मंत्री सारंग ने प्लानिंग और सर्वे की जानकारी मांगी थी। जिसका जवाब अधिकारी नही दे पाएं। जिसके बाद निरीक्षण के दौरान मंत्री सारंग ने नाराजगी जाहिर करते हुए चीफ इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई। गौरतलब है कि बगैर सर्वे और प्लानिंग के निर्माण कार्य शुरू किया गया था।
जिसमें कई अनियमितता मंत्री सारंग ने देखी तो नाराजगी जताते हुए ठीक से काम करने की हिदायत दी। निरीक्षण में सामने आया कि पतारा नाले में चेनेलाइजेशन के लिये भी नगर निगम की एनओसी नहीं ली गई थी। अगर नाली निर्माण हुआ तो पुल पतारा नाले में दबाव बढेगा और फिर बारिश के मौसम में बाढ़ की हालत बनेगी। इससे 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित होंगे,मंत्री सारंग ने तत्काल निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, मेट्रो और यातायात से समन्वय कर प्लान बनाने के दिये आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सर्वे और प्लानिंग के पश्चात निर्माण कार्य होना चाहिए।