Create your Account
कोरबा में विमान लैंडिग के दौरान टला बड़ा हादसा, चार्टर प्लेन में सवार थे मंत्री
कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते रह गया। लेकिन पायलट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए विमान को सुरक्षित लैंड करा दिया। यह घटना बाल्को हवाई पट्टी पर हुई, इस विमान में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह मौजूद थे।
गुरुवार को दोपहर करीब 2:30 बजे, ये सभी नेता दिवंगत पूर्व सांसद बंशीलाल महतो की पत्नी के दसवीं के कार्यक्रम में कोरबा गए थे। जब विमान 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लैंडिंग करने की कोशिश कर रहा था, तो अचानक रनवे की ऊबड़-खाबड़ स्थिति के कारण प्लेन एक बार नहीं, बल्कि दो बार उछल गया। पायलट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए फिर से उड़ान भरी और कुछ देर बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई, लेकिन दूसरे लैंडिंग के दौरान भी कई झटके लगे।
मंत्री ओपी चौधरी ने हवाई पट्टी का निरीक्षण किया और उसकी खराब स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कलेक्टर और एसपी से बाल्को प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है। कलेक्टर अजीत वसंत ने बाल्को और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में जवाब मांगा है।
बता दें, यह पहली बार नहीं है जब बाल्को की हवाई पट्टी पर ऐसी घटना हुई है। 2022 में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के साथ भी ऐसी ही परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस बार के वाकये ने यह स्पष्ट कर दिया है कि रनवे की स्थिति में सुधार की आवश्यकता है, अन्यथा भविष्य में किसी बड़े हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
Related Posts
More News:
- 1. Asaram Bapu Bail : आसाराम बापू को मिली अंतरिम जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने शर्तें भी तय की...
- 2. Journalist Mukesh Chandrakar Missing from Bijapur, Police Launch Investigation
- 3. लोकेशन ट्रैकिंग से बचें, फोन में ऑन करें ये सेटिंग, बढ़ाएं अपनी प्राइवेसी...
- 4. गरियाबंद में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.