Mahakumbh 2025 : कल प्रयागराज पहुंचेंगे पीएम मोदी, संगम में लेंगे डुबकी, जानें पूरा कार्यक्रम...
- Rohit banchhor
- 04 Feb, 2025
इसके बाद डीपीएस ग्राउंड से एयरपोर्ट जाएंगे और फिर नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Mahakumbh 2025 : प्रयागराज। महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन 13 जनवरी से शुरू हो चुका है और इस पवित्र आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज का दौरा करेंगे। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे, मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे और संत-महात्माओं से मुलाकात करेंगे।
Mahakumbh 2025 :
पीएम मोदी का प्रयागराज महाकुंभ दौरा का पूरा शेड्यूल-
सुबह 9.10 बजे पीएम मोदी नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। सुबह 10.05 बजे पीएम मोदी प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 10.35 बजे हेलीकॉप्टर से महाकुंभ क्षेत्र (डीपीएस ग्राउंड स्थित हेलीपैड) पर उतरेंगे। सुबह 10.45 बजे अरेल घाट पहुंचेंगे और निषाद राज क्रूज के जरिए संगम नोज जाएंगे।
Mahakumbh 2025 : पीएम मोदी त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की पूजा करेंगे। महाकुंभ में आए संतों और आध्यात्मिक गुरुओं से चर्चा करेंगे। फिर पीएम मोदी अक्षयवट और लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद डीपीएस ग्राउंड से एयरपोर्ट जाएंगे और फिर नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

